राजस्थान ओपन बोर्ड नये फॉर्म 2022 शुरू, Rajasthan Open Board New Form, RSOS Jaipur

राजस्थान ओपन बोर्ड नये फॉर्म 2022 शुरू, Rajasthan Open Board New Form, RSOS Jaipur


 

राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वीं व 12वीं बोर्ड के लिए नए फॉर्म भरने की पूरी जानकारी दी गई है । नया फॉर्म भरते समय आपको कोई भी गलती नहीं करनी है । इसके लिए आपको यहां पर पूरी जानकारी दी गई है । 

नये फॉर्म भरने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए और फॉर्म कहां भरे जाते हैं कितनी फीस लगती है ?  

 

प्रश्न 1. राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वीं व 12वीं ओपन बोर्ड के नए फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है ? 

उत्तर– राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वीं और 12वीं ओपन बोर्ड के नए फॉर्म 27 जून से शुरू हो  गए है | राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वी और 12वी के नये फॉर्म 27 जून से 16 अगस्त तक आप बिना लेट फीस के फॉर्म भर सकते हो | यदि आप इस डेट के बीच में फॉर्म नहीं भर पाते हो तो 250₹ लेट फीस के साथ 17 अगस्त से 1 सितम्बर तक भर सकते हो | यदि आप 1 सितम्बर तक फॉर्म नहीं भर पाते हो तो इसके बाद 350₹ लेट फीस केे साथ 2 सितम्बर से 15 सितम्बर तक भर सकते हो | यदि आप 15 सितम्बर तक फॉर्म नहीं भर पाते हो तो राजस्थान ओपन बोर्ड के द्वारा नया फॉर्म भरने का लास्ट मौका 500 रुपए लेट फीस केेे साथ में 16 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक भर सकते हो । यदि आपने इस डेट के बीच में फॉर्म नहीं भरा तो फिर आप 1 साल तक राजस्थान ओपन बोर्ड का फॉर्म नहीं भर पाओगे इसलिए ध्यान से पढ़िए | राजस्थान के 10वीं व 12वीं ओपन बोर्ड के नए फॉर्म 2022 के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी है. 

 

प्रश्न 2. राजस्थान ओपन बोर्ड से 10वीं ओपन बोर्ड का नया फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ? 

उत्तर – राजस्थान ओपन बोर्ड से दसवीं बोर्ड का फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए 

  1. आधार कार्ड 

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र 

  1. कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक किसी भी एक कक्षा की आपके पास मार्कशीट होने चाहिए । यदि आपके पास पहली कक्षा की मार्कशीट है तो भी चलेगा । 

  1. यदि आप बिल्कुल भी स्कूल नहीं गए तो भी आप दसवीं ओपन बोर्ड का फॉर्म भर सकते हो उसके लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होगी । 

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो 

  1. यदि आप जनरल कैटेगरी में हो तो आपको जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है । यदि आप किसी रिजर्व कैटेगरी से हो तो आपको जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होगी । 

  

प्रश्न 3. राजस्थान ओपन बोर्ड से 12वीं ओपन बोर्ड का नया फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ? 

उत्तर– राजस्थान ओपन बोर्ड से 12वीं ओपन बोर्ड का नया फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी – 

  1. आधार कार्ड 

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र 

  1. कक्षा 10 की मार्कशीट 

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी 

  1. यदि आप सामान्य केटेगरी में हो तो आपको जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है और यदि आप किसी आरक्षित वर्ग से हो तो आपको जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होगी । 

  1. 12वीं ओपन बोर्ड से करने के लिए आपके दसवीं बोर्ड पास होना जरूरी है । बिना दसवीं पास के आप बारी ओपन बोर्ड का फॉर्म नहीं भर सकते हो । 

  

प्रश्न 4. क्या राजस्थान ओपन बोर्ड के 10th व 12th ओपन बोर्ड के नए फॉर्म कैसे भरे जाते हैं ? ऑनलाइन भरे जाते हैं या फिर ऑफलाइन ? 

उत्तर – राजस्थान ओपन बोर्ड के नए फॉर्म ऑफलाइन भरे जाते हैं ।  नया फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे आपके जिलों की स्कूलों की लिस्ट दी गई है । आप उन्हीं स्कूलों में जाकर ही राजस्थान ओपन बोर्ड के नए फॉर्म भर सकते हो । 

 

प्रश्न 5. राजस्थान के 10वीं ओपन बोर्ड के नए फॉर्म भरने की फीस कितनी लगती है ? 

उत्तर – राजस्थान के 10वीं ओपन बोर्ड के लिए फॉर्म भरने की अधिकतम फीस 2000 रुपए हैं । एग्जैक्ट फीस नहीं बता सकते, क्योंकि प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग फीस होती है तो उसके लिए अधिकतम 2100 रुपए लगते हैं । आप यदि सरल सब्जेक्ट लेते हो, तो उसके लिए आपके लिए फीस लगभग 1500 रुपए लगेगी । 

Note– राजस्थान ओपन बोर्ड से 10वीं 12वीं ओपन बोर्ड का नया फॉर्म भरने वाली लड़कियों के लिए कोई फीस नहीं लगती हूं । कहने का अर्थ लड़कियों के लिए फ्री में फॉर्म भरे जाते हैं । 

  

प्रश्न 6. राजस्थान के 12वीं ओपन बोर्ड के लिए नए फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी लगती है ? 

उत्तर – राजस्थान से 12वीं ओपन बोर्ड के यह नया फॉर्म भरने के लिए अधिकतम फीस 2000 लगते हैं । लेकिन यदि आप सरल सब्जेक्ट लेते हो तो आपकी फीस लगभग 1850 रुपए लगेगी । 

प्रश्न 7. राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वीं व 12वीं ओपन बोर्ड के फॉर्म कहां भरे जाते हैं ? 

उत्तर– राजस्थान ओपन बोर्ड के 10वीं और 12वीं ओपन बोर्ड के नए फॉर्म आपके जिले में एक या दो ही स्कूलों में ही भरे जाते हैं । वो कौन से स्कूल है, जिसमें आपके जिले में राजस्थान ओपन बोर्ड के नए फॉर्म भरे जाते हैं ? राजस्थान ओपन बोर्ड की नये फॉर्म आपके जिले में कौन सी स्कूल में भरे जाते हैं । इसकी जानकरी आपको हमारे अगले ब्लॉग में मिल जाएगी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post